भगवान के सामने भूलकर भी इस तरह न बैठें, वरना तरस जाएंगे पाई-पाई को, उम्र भी होने लगेगी कम!
किसी भी देवी-देवता की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए वरना आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा। तो ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानिए कि भगवान के सामने किस तरह नहीं बैठना चाहिए।
भगवान के आगे पैर फैलाकर बैठने से क्या होता है?
शास्त्रों के अनुसार, भगवान के सामने पैर फैलाकर बैठने से या पैर फैलाकर बैठने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। खासतौर पर शाम के समय तो कभी भी पैरों को क्रॉस करके नहीं बैठना चाहिए। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि जो व्यक्ति क्रॉस लेग करके बैठता है वह कभी पैसा नहीं कमा पाता है। उसे हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। बैठने के अलावा पैर पर पैर रखकर सोना भी नहीं चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की उम्र भी कम हो जाती है।
खड़े होकर पूजा करना ज्यादा शुभ होता है या फिर बैठकर?
पौराणिक शास्त्रों के अनुसार खड़े होकर पूजा करना सही नहीं माना जाता है। इस प्रकार पूजा करने से कोई फल नहीं मिलता है। घर में पूजा करते समय खड़े होकर पूजा न करें और न ही सीधे जमीन पर बैठकर पूजा करें। पूजा करने से पहले हमेशा आसन बिछाएं और आसन पर बैठकर ही पूजा करें। इसके साथ ही बिना सिर ढके पूजा नहीं करनी चाहिए। महिला हो या पुरुष, पूजा करते समय सिर को हमेशा दुपट्टा या रुमाल से ढंकना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बिना सिर ढके पूजा करने से सभी लाभ और पुण्य बेकार चला जाता है।
Comments
Post a Comment